हाथी हमले से मृत महिला के परिजन से क्षेत्रीय विधायक मोहित केरकेट्टा ने किया मुलाकात, दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 19 सितंबर 2021- पोड़ी उपरोड़ा के अमझर में हाथी के हमले से मृत महिला के परिजनों से क्षेत्रीय विधायक केरकेट्टा ने मुलाकात किया। मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने कहा की वन विभाग से हर सम्भव मदद दिलाने के लिए तत्पर रहूँगा।
कटघोरा वन मण्डल के अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्रो में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। शुक्रवार को पोड़ी उपरोड़ा के अमझर में एक वृद्ध महिला को हाथियों ने कुचल कर मार डाला था।
घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने मृत महिला के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे। परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए शासन से मिलने वाली हर मदद दिलाने की बात कही है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई। विधायक मोहित केरकेट्टा ने पसान के वन परिक्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान को पीड़ित परिवार के नुकसान हुए घर तथा मृत्यु पर जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दिलाने की बात कही। साथ ही वन अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र में हांथीयों के दल को जल्द से जल्द अन्यत्र जगह खदेड़ने की तैयारी करें। ताकि क्षेत्र की जनता भय में न रहें।