विधायक के के ध्रुव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही को सौंपी नई एंबुलेंस
मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव द्वारा मरवाही अस्पताल में प्रदान किया गया नया एम्बुलेंस
मरवाही : मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव द्वारा जिले में स्वास्थय सुविधाओ में वृद्धि हेतु अनेक कार्य किए जा रहे है इसी कड़ी में के के ध्रुव द्वारा मरवाही अस्पताल में नया एंबुलेंस प्रदान किया गया एवम हरी झंडा दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया।इस दौरान विधायक द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया और कोविड-19 के लिए बनाए गए ऑक्सीजन युक्त बेड का निरीक्षण करते हुए अस्पताल प्रभारी को ग्रामीणों की सेवा सही ढंग से करने निर्देशित किया गया !
मीडिया से बात करते हुए विधायक जी ने कहा की लगातार क्षेत्र में गम्भीर बीमारी से ग्रसित या घायल जिले के कई मरीज पेंड्रा बिलासपुर या अन्य किसी शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। जिसको रोकने के लिए जिला अस्पताल में लाईफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था किया जाना अत्यन्त आवश्यक होगा इससे लाभ मिलेगा
साथ ही मरवाही सहित पेंड्रा गौरेला ब्लाकों में भी ‘ हम जरूरतमन्दों की जरूरत के हिसाब से बुनियादी सुविधाओं को पूर्ण करेंगे ..आने वाले समय में जिले के सभी अस्पतालो को विधायक मद से एक-एक एंबुलेंस प्रदान किया जाएगा साथ ही कोरोना अभी कंट्रोल में है पर आगे तीसरी लहर के मद्देनजर हम सब तैयार है …कार्यक्रम में– जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह जिला प्रतिनिधि हरीश राय जिला प्रवक्ता- वीरेंद्र सिंह बघेल जिलाध्यक्ष एनएसयूआई शुभम पेन्द्रों , जिलाध्यक्ष छोटेलाल केवट सहित बीएमओ डॉ हर्षवर्धन सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे !