govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओं की कमी नही,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीण खेलो के प्रति संजीदा— डॉ केके ध्रुव

ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओं की कमी नही,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीण खेलो के प्रति संजीदा— डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही :आज धार्मिक नगरी धनपुर में चल रहे क्रिकेट मैच के फाइनल के समापन के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अथिति के रूप में सम्मलित हुए। ज्ञात हो कि मरवाही के धार्मिक नगरी धनपुर में चल रही क्रिकेट मैच का फाइनल धनपुर व साल्हेकोटा के मध्य खेला गया जिसमें साल्हेकोटा ने पहली बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 66 रन बनाए थे लक्ष्य का पीछा करते धनपुर की पूरी टीम 8 ओवर में 50 रन ही बना सकी।इस तरह साल्हेकोटा की टीम 16 रन से फाइनल मैच जीत ली।इस क्रिकेट मैच के फाइनल के अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने खिलाड़ियों व उपस्थित जन का संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है।एक टीम हारती है तो एक जीतती है।पर जो सैदेव जीतती है वह है खेल भावना।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलनी चाहिए और जीत हमेशा खेल भावना की ही होनी चाहिए ताकि खिलाड़ियों सहित दर्शकों व ग्रामीणों में प्रेम सौहार्दय बढ़े। डॉ ध्रुव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओ की कमी नही है उसे हमे इसी तरह के ग्रामीण आयोजनों से तराशना है।

विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य से लेकर अंतरष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने में मदद मिलती है।उदबोधन के पश्चात विधायक डॉ केके ध्रुव व अन्य विशिष्ट अथितियों द्वारा विजेता उपविजेता टीम को कप व मेडल दिया गया।आज के इस क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा अन्य विशिष्ट अथितियों में जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू अहिरेस, कांग्रेस नेता गुलाब सिंह मरवाही सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सिंह,आदिवासी नेता दया वाकरे धनपुर के सरपंच मीरा बाई श्याम,रटगा के सरपंच गायत्री भानु, धनपुर के उप सरपंच श्रीकांत पांडेय,पूर्व जनपद अध्यक्षा देवकी ओट्टी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व दर्शक उपस्थित रहे।