कोरबा न्यूज़

डाइट के अकादमिक सदस्यों द्वारा राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने दिया गया सहयोग, किया गया अनुवीक्षण कार्य

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 01 अक्टूबर 2021- राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान दिनांक 30/9,/ 2021 को प्राचार्य श्रीमती एचएस लकड़ा मैडम के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में डाइट के सभी अकादमिक सदस्यों द्वारा पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत राज्यव्यापी महापरीक्षा का मानिटरिंग किया गया।

कोरबा जिले के पांचों विकासखंड के विभिन्न ग्राम वार्डों को जहां परीक्षा केंद्र बना है आवंटित किया गया आवंटित परीक्षा केंद्रों में डाइट के सभी सदस्यों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अवलोकन व अनुवीक्षण किया गया सभी परीक्षा केंद्रों में कुल परीक्षार्थियों की पंजीयन संख्या वर्ग वार पंजीयन केंद्र पर बैनर पोस्टर की उपलब्धता केंद्राध्यक्ष पर्यवेक्षक की जानकारी जागरूकता हेतु दीवार लेखन प्राप्त प्रश्न उत्तर पुस्तिका की संख्या वॉलिंटियर की उपस्थिति मूल्यांकन की तैयारी आदि बिंदुओं के आधार पर सभी अकादमिक सदस्यों द्वारा मॉनिटरिंग प्रपत्र( बी) भरा गया।
डाइट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया था जिसमें जिले के प्रत्येक परीक्षा केंद्रों से जानकारी मंगाई जा रही थी ।


प्राचार्य श्रीमती एच एस लकड़ा द्वारा सभी अकादमिक सदस्यों को इस कार्य में सहयोग तथा संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।