कोरबा न्यूज़

जीवन मे बोझ नहीं… आशीर्वाद हैं बुजुर्ग- हितानंद

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 01 अक्टूबर 2021- बालको नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 में स्थापित अनुभव भवन बुजुर्गों के लिए जानी जाती है इस भवन का निर्माणकर्ता नेेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा स्वयं एवं 03 एल्डरमैन की वार्षिक निधि की सहायता से बुजुर्गों के लिए कराया गया हैै। इस भवन में आए दिन समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्य होते रहते हैं। आज 1 अक्टूबर को इस भवन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी बुजुर्गों को उनके हक से संबंधित विधिक सहायता की जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में एक ऐसी महिला भी उपस्थित थे जिन्हें बुजुर्गों का रोल मॉडल कहा जा सकता है।

इनमे सबसे पहले नाम आता है मधु पांडे का जो जिले के सीनियर एडवोकेट हैं और सबसे बड़ी बात 60 की उम्र पार करने के बाद भी बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व स्पेन में करने जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा मधु पांडे का सम्मान किया गया एवं उनके जीत की मंगल कामना की गई। अपने उद्बोधन में हितानंद अग्रवाल ने उपस्थित सभी बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मेरे माता पिता समान हैं। आप लोगों का प्यार सदैव मुझे मिलता रहता है। उन्होंने कहा कि परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति ऐसे छायादार पेड़ होते हैं जिनकी छांव में पूरा परिवार पलता है। बच्चों को संस्कार मिलते हैं एवं समय-समय पर अनुभवी सलाह भी सभी को मिलती है। हमें बुजुर्गों का सदैव सम्मान करना चाहिए। मेरे द्वारा यह भवन भी बुजुर्गों के सम्मान में ही बनवाया गया था।

आज के समय में ऐसा देखा जाता है कि बच्चे अपने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाल देते हैं, वृद्ध आश्रम में डाल देते हैं। हमें वह दिन याद करना चाहिए जब हम छोटे थे एवं हमारे मां-बाप हमारी सारी गलतियां बिना किसी चिड़चिडेपन के अपने सर माथे पर रखते थे। आज बुढ़ापे में जब उन्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो हम उन्हें या तो घर से निकाल देते हैं या वृद्ध आश्रम पहुंचा देते हैं। युवाओं को उन्होंने संदेश देते हुए कहा अपने घर में बुजुर्गों को उचित सम्मान दें। ताकि भविष्य में आपके बच्चे भी आपको वैसा ही सम्मान दे सकें। बुजुर्गों को आप बोझ ना समझे वह आपका आशीर्वाद है घर में उनके रहने से ही आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहती है और विभिन्न बाधाओं से आप बचे रहते हैं ।