बालको नगर राम मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता, नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने बालको छठ घाट में किया पूजा
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 11 नवंबर 2021- जिले के बालको नगर स्थित श्री राम मंदिर छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय निवासियों ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठी मईया की पूजा अर्चना करते हुए छठ पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। दीवाली के बाद होने वाली छठ पूजा का बड़ी उत्सुकता से इंतजार रहता है।
बाल्को नगर में होने वाली छठ पूजा के विषय में नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के 6 दिन बाद होने वाले छठ पर्व को मूल रूप से बिहार प्रदेश के लोग मनाते आ रहे हैं। परंतु सिर्फ बिहार ही नहीं अब कई प्रदेशों के लोग इस पूजन को करने लगे हैं। इस पूजा में पूजा करने वाले परिवार के सभी लोग शुद्धता का बड़ा ही ध्यान रखते हैं। बालको राम मंदिर छठ घाट की रौनक इतनी प्रसिद्ध है कि आसपास के क्षेत्रों के लोग भी बालको नगर छठ पूजा में शामिल होने पहुंचते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ छठ पर्व का आयोजन बालको नगर राम मंदिर छठ घाट पर किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घाट सजाए। संध्या एवं प्रातः सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजन का समापन हुआ।शहर के कई सम्माननीय नागरिक एवं नेतागण द्वारा पूजन के लिए आए हुए श्रद्धालुओं हेतु कई प्रकार के खाने पीने, चाय इत्यादि की व्यवस्था निशुल्क की गई। सूर्यास्त एवं सूर्योदय के अर्घ्य के समय शहर के गणमान्य व्यक्तियों में छठ घाट पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, सुमित तिवारी ,सुरेश कुमार शर्मा रवींद्र सोन , जय राठौर,विवेक सिंह, दिलीप सिंह, बालको नगर के श्रद्धालु गण अन्य पार्टियों के नेता गण, पार्षद गण उपस्थित रहे।