govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में अखिल भारतीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आखिल भारतीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजन —

चैतमा/रितेश गुप्ता : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में विधिक शिविर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के फोटो में दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संस्था प्रमुख प्राचार्य एच आर निराला अपने वक्तव्य में विधि से संबंधित चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों को गाड़ी चलाना गैर कानूनी अपराध है। ऐसा करते पाया गया मां बाप को अर्थदण्ड, गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता। मुख्य वक्ता श्रीमती बच्चन मानिकपुरी विधि विभाग से लीगल एडवाइजर एवं समाज सेविका ने अपने वक्तव्य में मोबाईल पर गलत मेसेज भेजना देखना कानूनी अपराध है, बालिका शिक्षा का महत्व, शोषण, अत्याचार, गलत तरीके से लड़कियों को शोषण करना, लड़कियों के चेहरे पर एसिड अटैक करना,कम आयु में लड़का लड़की की शादी करना, दहेज़ देना मांगना कानून अपराध है कोई भी विधि से कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर कानूनी कार्यवाही के संबंध में जानकारी दिया गया।आज के कार्यक्रम में ब्यख्याता सोम मैडम, वी वी शर्मा, सुरेंद्र कुमार खरे, पांडेय मैडम, विंध्यराज मैडम, नेताम मैडम, श्रीवास सर, शैलेंद्र शर्मा सर,विभा मैडम, जमुना पटेल मैडम, धीवर सर, पंकज मिश्रा सर, मुरली मनोहर पटेल विधि विभाग, ग्राम पंचायत चैतमा उपसरपंच सुकालू प्रजापति जी, पंच डी के आदिले ,शान्तिदास मानिकपुरी, सुनील प्रजापति विधिक शिविर कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने अपने वक्तव्य में विधी से संबंधित गुड़ टच बेड टच की जानकारी दी,बालिका शिक्षा में महिलाओं की हिस्सेदारी पर अपने विचार रखे। गलत तरीके से किसी के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने पर इसके लिए भी अर्थदण्ड मानहानि का दावा कर सकता है। समस्त वक्ताओं का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आज के कार्यक्रम में स्वयं सेवक स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं ने विधि से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।