कोरबा न्यूज़

नेता प्रतिपक्ष हितानंद समस्या निराकरण के लिए पहुँचे वार्ड क्र. 42

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 01 फरवरी 2022- वार्ड क्रमांक 42 रूमगड़ा में स्थानीय लोगों ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल को बुलाकर वार्ड के कुछ मुहल्लों का भ्रमण कराया। जहां कई प्रकार की परेशानियां थी। वार्ड भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम नया शांति नगर स्थित बजरंग चौक पर हनुमान मंदिर बनवाने हेतु दो मोहल्लों के बीच जमीन विवाद को नेता प्रतिपक्ष ने सुलझाया। जिसके तहत वहां हनुमान मंदिर निर्माण की योजना बनी।

उक्त समस्या निपटान के उपरांत ऊपर पारा मोहल्ले के निवासी नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय पार्षद को अपने मोहल्ले ले गए जहां सभा लगाई एवं अगले वर्ष पार्षद निधि से उक्त स्थान पर सामुदायिक मंच बनने का आश्वासन दिया एवं नारियल फोड़कर मंच निर्माण की घोषणा की गई। जिसके बाद नया शांति नगर मोहल्ले के पास ही बसे एक अन्य मोहल्ले के लोग जो कि काफी वर्षों से बिजली की समस्या से ग्रसित हैं, वे नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं स्थानीय पार्षद को अपने मोहल्ले विद्युत संबंधी समस्या दिखाने ले गए। जहां नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के नाम पत्र बनाया एवं मोहल्ले वासियों को जल्द ही उनकी समस्या के निदान का आश्वासन दिया।

इस दौरान सुमन कर्ष, सुकृता कंवर, उर्मिला साहू, अनीता देवी शर्मा, नरेंद्र देवांगन, नंदनी राठौर, आरती, कमला राठौर, रिंकू राठौर, डोरेंद्र कुमार, राजाराम शर्मा, महेश्वर लाल साहू, महावीर राठौर, बृजेश, बेदराम कश्यप, रोशन, रामानंद कर्ष, शिवनंदन कंवर, लव कुमार, फोट बाई, प्रदीप एवं अन्य वार्ड वासी उपस्थित रहे।

संतोष दीवान- 8319498938