Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक2 के बच्चों ने अपने पुस्तको को दिया स्कूल में दान

 

CGNEWS365.COM

के.वि.क्र-2 एनटीपीसी के विद्यार्थियों ने मनाया ‘पुस्तकोपहार’
कोरबा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक – 2 एनटीपीसी के विद्यार्थियों ने उपहार के रूप में अपने पिछले सत्र की पुस्तकें अपने छोटे भाई – बहनों को भेंट कीं। प्राचार्य श्री एस के साहू ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा ‘पुस्तकोपहार’ नाम से एक अनोखी पहल चलाई जा रही है, जिसमें विद्यार्थी अपनी पिछले सत्र की पुस्तकें नए सत्र में आने वाले विद्यार्थियों को उपहार के रूप में प्रदान करते हैं । यह संगठन की एक बहुत ही बेहतर पहल है, जिसमें विद्यार्थी बढ़ – चढ़कर भाग लेते हैं । इससे छात्र पर्यावरण के प्रति जागरूक होते हैं क्योंकि प्रतिवर्ष पुस्तकों को छापने हेतु जो कागज बनता है उसके निर्माण के लिए लाखों पेड़ों को काट दिया जाता है। सभी शिक्षक छात्रों को ‘पुस्तकोपहार’ हेतु जागरूक एवं प्रेरित करते हैं कि वे अपनी पुरानी पुस्तकों को रद्दी न मानें बल्कि उसी कक्षा में आने वाले अपने छोटे भाई बहनों को उपहार स्वरूप देकर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलित करने में अपना योगदान दे सकते हैं।