govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

कलेक्टर अजीत वसंत ने अपनी पत्नी डॉ रूपल के साथ किया मतदानrupal

*एसपी, सीईओ जिला पंचायत, निगमायुक्त ने भी मतदान केंद्र पहुँचकर किया मतदान*

*कलेक्टर सहित अभी अधिकारियों ने सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने की किया अपील*

कोरबा मई 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन के तीसरे चरण अंतर्गत कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज अपनी धर्मपत्नी डॉ रूपल ठाकुर के साथ कोरबा शहरी क्षेत्र के रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 127 पहुँचकर मतदान किया। उन्होने उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
आज सुबह 07 बजे कलेक्टर श्री अजीत वसंत केन्द्र क्रमांक 127 रामपुर कोरबा पीडब्ल्यूडी प्राथमिक शाला पहुँचे और उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की तैयारियों संबंधी जानकारी ली। इस स्कूल परिसर में दो मतदान केन्द्र 126 तथा 127 स्थित है। कलेक्टर ने दोनों केन्द्रों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया।
इसी तरह पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई ने भी आदर्श मतदान केंद्र में मतदान किया।
इस दौरान कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने केंद्र में बने सेल्फी बूथ पर सेल्फी भी ली।

अनुष्का तिवारी ने किया पहली बार मतदान

एन टी पी सी में रहने वाली अनुष्का ने सरस्वती शिशु मंदिर के पिंक बूथ में जाकर पहली बार मतदान किया। अनुष्का ने कहा कि देश के विकास के लिए सभी को मतदान जरूर करना चाहिए।

64 वर्षीय बी डी महंत बीमार होने के बाद भी किया मतदान

बी डी महंत जो बहुत बीमार थे उसके बाद भी लाटा के मतदान बूथ में अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया।

आंधी तूफान की वजह से पंडाल उखाड़ गया,पीठासीन अधिकारियों ने मोमबत्ती के सहारे करवाया मतदान

249 बूथों पर महिलाओं ने सफलता पूर्वक करवाया मतदान