Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

रायपुर-

रायपुर 28 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज भी 200 के पार पहुंच गया है। अब तक प्रदेश में 213 मरीजों के आंकड़े सामने आ चुके हैं। वहीं कुछ मरीजों का आंकड़ा अब 8200 से ज्यादा हो गया है। राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो आज भी रायपुर में पूरे प्रदेश भर से ज्यादा मरीज मिले हैं। हालांकि बिलासपुर और दुर्ग जो नया हाटस्पॉट बनता दिख रहा था, वहां आज कम आंकड़े सुकून की बात है।

राजधानी रायपुर में आज अभी तक 138 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 18 और बिलासपुर से भी 18 मरीज मिले हैं। इससे पहले बिलासपुर और दुर्ग से कल 100 के करीब मरीज मिले थे। वहीं प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

इससे पहले प्रदेश में कल करीब साढ़े तीन सौ मरीज मिले थे, जिसमें रायपुर का आंकड़ा 198 मरीजों का था, आज भी अभी तक 138 मरीज राजधानी में मिल चुके हैं। फाइनल आज का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी लॉकाडाउन चल रहा है, बावजूद मरीजों की संख्या में कमी फिलहाल नहीं दिख रही है।