Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

कटघोरा- लाकडाऊन नियम का पालन ना करने पर दुकानों को किया गया शील लगाया जुर्माना पढे पुरी खबर…..

कटघोरा( लल्नगुरू हिमांशु डिक्सेना) कोविद 19 कोरोना महामारी बडी तेजी से पाँव पसार रही है।पूरा प्रसाशन भी लगातार अलर्ट पर है और आमजन की सुरक्षा हेतु प्रसाशन द्वारा सभी सार्थक कदम भी उठाए जा रहे हैं।वर्तमान में जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार पूरा शहर लाग डाउन की स्थिति मे हैं।

लाग डाउन के प्रोटोकॉल में कड़े नियम भी लागू है अगर किसी भी तरह से इन नियमो का उल्लंघन किया जाता है तो प्रसाशनिक कार्यवाही झेलनी पड़ सकती है।इसी तारतम्य में आज कटघोरा की तीन दुकानों को सीलबन्द कर कार्यवाही की गई है।इस कार्यवाही में मुख्यरूप से कटघोरा तहसीलदार रोहित कुमार,नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर, नगर पालिका सीएमओ जे बी सिह व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कटघोरा में नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार मास्क चेकिंग व सोशल डिस्टेंसिंग की सघन जांच की जा रही है।लाग डाउन के प्रोटोकॉल का उलंघन करने वालो का चालान भी काटा जा रहा है और कड़ी समझाईश भी दी जा रही हैं।

इस चेकिंग से लापरवाही बरतने वालो में कमी आई है और लोग नियमो का पालन करते नजर आने लगे हैं।दूसरी तरह प्रसाशन की एक और तगड़ी कार्यवाही देखने को मिली है जिसमे लाग डाउन प्रोटोकॉल का उलंघन कर दुकान खोलकर बैठना दुकानदारो को भारी पड़ गया है और सीधे दुकानों पर सीलबंद की गाज गिरी है।

मिली जानकारी के अनुसार आज कटघोरा में तीन दुकानों पर सीलबंद की कार्यवाही की गईं हैं जिसमे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान व दो सु माल को सीलबन्द किया गया।इन्हें दिनाँक 6 अगस्त तक सील कर दिया गया है।नगर मे प्रसाशन की इस कार्यवाही से दुकानदारो में हड़कम्प मचा हुआ है।