कोरबा न्यूज़

कोयलांचल नगरी दीपका के प्रगति नगर में मटका फोड़ महोत्सव की 20 वर्ष पुरानी परंपरा को रखा गया कायम*

  • [contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

दीपका नितेश शर्मा

  • ===================
    राधा, कृष्ण की मनमोहक झाकी
    =================
    *कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री सोनी एवं टीआई दांडेकर ने की सराहना*
    ===========

राधा, कृष्ण की मनमोहक झाकी
=================
*कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री सोनी एवं टीआई दांडेकर ने की सराहना*
===========
कोयलांचल नगरी प्रगति नगर दीपका में पिछले 19 वर्षों से सफलतापूर्वक मटका फोड़ महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। कोयलांचल सहित आसपास के अनेकों गांव के हजारों लोग इस कार्यक्रम की रोचकता एवं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को देख कर भरपूर आनंद देर रात तक लेते थे इस बार करो ना काल में कार्यक्रम की विराट लीला को स्थगित करते हुए राधा कृष्ण की झांकी एवं जन्मोत्सव के पावन अवसर पर राधे बिहारी की पूजा अर्चना करते हुए परंपरा को बनाए रखने के लिए माखन चोर कृष्ण कन्हाई के बाल रूप के हाथों दही हांडी फोड़ कर सुभचार एवं मंगला चार किया गया। महोत्सव के मुख्य संरक्षक अरुणीश तिवारी ने कहा कि पिछले 19 वर्षों से निरंतर यह महोत्सव चलता आया है और कोरोना काल में व्यवधान हुआ है भगवान श्री कृष्ण की कृपा होगी तो आने वाले समय में महोत्सव अपने रूप में होगा और अच्छे से अच्छा किया जाएगा। आज के इस आयोजन में विशेष रुप से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशि भूषण सोनी दीपिका थाना टीआई हरीश दांडेकर एस ई सी एल दीपका स्टाफ आफिसर सिविल सुधीर मेहता की गरिमामय उपस्थिति रही। महोत्सव के संयोजक रजनीश तिवारी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महोत्सव में कोरोना के कारण व्यवधान हुआ है भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना है की सभी को वह स्वस्थ रखें आने वाले समय में उनकी कृपा से एक बार पुनः प्रगति नगर के इस राधे कृष्ण मैदान में भव्यता के साथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन मंडल की ओर से श्रमिक नेता सतीश राठौर,पार्षद राकेश सिंह ,राजेश यादव ,गौरव सिंह ,अभिषेक सिंह अब्दुल रहमान बाबा, हितेश अग्रवाल बिट्टू ,अक्षय नायर सानू, राजकुमार चंद्रा ,बिनोद कर्ष नीरज मिश्रा , भारती साहू,श्यामल दास ,ओम प्रकाश जयसवाल , नितेश शर्मा,प्रशांत मिश्रा ,आकाश सिंह,अविनाश सिंह , गोविंद यादव, विजयसाहू,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।