*बताती के समीप गाव में मिला अब तक का विशाल काय किंग कोबरा, डीएफओ मैडम स्वयं रिलीज मे रही मौजूदडीएफओ मैडम ने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी और उसकी पूरी टीम को बधाई दिया*
बताती के समीप गाव में मिला अब तक का विशाल काय किंग कोबरा, डीएफओ मैडम स्वयं रिलीज मे रही मौजूद।
बताती के गांव में एक विशाल काय किंग कोबरा घर के बरांदे में रखें बास के नीचे बैठा हुआ था, जिसको देख घर वाले भाग खड़े हुए बिना देरी किए गांव वालों ने कोरबा जिले से स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिसके बाद बिना देरी किए जितेंद्र ने कोरबा डीएफओ श्री प्रियंका पाण्डेय मैडम को जानकारी दी जिसके बाद डीएफओ मैडम ने तत्काल डिपार्टमेंट को रेस्क्यू टीम के साथ जाने का आदेश दिया, जिसके बाद रेंजर श्री कर्मकार पूरे टीम के साथ बताती के लिए रवाना हुए , मौके स्थल में पहुंचने पर देखा गाव वाले बड़ी संख्या में खड़े हुए देख रहें थे भीड़ को हटाया गया क्यों की किंग कोबरा बहुत ही तेज और गुस्सैल होता हैं रेस्क्यू के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न निर्मित हों उसके लिए सभी को वाहा से हटाया गया जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने रेस्क्यू ऑपरेशन अपने टीम के सदस्यों के साथ चालू किया, बास के नीचे बैठे विशाल काय किंग कोबरा को देख सब लोग हैरान थे, बाहर निकालते ही लोगों उस सांप को देखते रह गए, बड़ी सावधानी से उसको रेस्क्यू किया गया, यह पहला अवसर था जब जितेंद्र सारथी को किंग कोबरा मिला जो उनके टीम के लिए बहुत बडी बात रही साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लिए भी बहुत बडी बात रही, रेस्क्यु ख़तम कर उसे कोरबा डीएफओ श्री प्रियंका पाण्डेय मैडम को दिखाया गया जिसमें वे स्वयं ही रिलीज में चलने की बात कही, डीएफओ मैडम ने बताया की इससे पहले भी मिले है पर इस साइज का का पहला मामला हैं साथ ही इनके लिए जल्द हीं इनके संरक्षण के लिए कुछ किया जाएगा, रेस्क्यू टीम में टीम के सदस्य राजू बर्मन, मोंटू, सहीद और अनुज यादव रहें।
डीएफओ मैडम ने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी और उसकी पूरी टीम को बधाई दिया साथ ही आगे भी ऐसे ही काम करते रहने को कहा जिसके बाद रेस्क्यू टीम के साथ खुशी जाहिर करते हुए विक्टरी देखते हुए , अच्छे काम की प्रशंसा किया।