Covid 19कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाजुर्मबिलासपुरमनोरंजनराष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

फेरारी चोर को धर दबोचा हरदी बाजार पुलिस ने

नाम आरोपी – रवि यादव पिता स्व . शेरबहादुर यादव उम्र 31 वर्ष साकिन कुचैना थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा ( छ.ग. )

प्रार्थी विजय राठौर पिता आत्मा राठौर उम्र 37 वर्ष निवासी शक्तिनगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा का दिनांक 12.04.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04 . 2021 के रात्रि 19:30 बजे से दिनांक 12.04.2021 के सुबह 6:30 बजे के मध्य ग्राम धतुरा मे स्थित के.जे.एस.एल. वासरी के अन्तर्गत सचिन अग्रवाल के गैरेज का ताला तोडकर गैरेज में रखे बैटरी , ग्रेडर मशीन 04 नग अल्टीमेटर 02 नग सेल्फ 01 नग डी.डी.यू.टंकी 01 नग पाना पेटी 02 नग कुर्सी 01 नग कुलर , एक ताफी टर्मिनल वायर , सेल्फ अल्टीनेटर व अन्य सामान कुल जुमला कीमती 87,200 रूपये का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है । कि प्रार्थी की सुचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में पूर्व में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था प्रकरण का चौथा आरोपी रवि यादव पिता स्व . शेरबहादुर यादव उम्र 31 वर्ष साकिन कुचैना थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. ) घटना दिनांक से घटना कारित कर फरार था , जिसके आज अपने गांव गृह ग्राम कुचैना में आने की सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी राजेश पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के घर मे जाकर दबिश देकर आज दिनांक 20.04.2021 को गिरफतार किया गया एवं आरोपी को जे.एम.एफ.सी न्यायालय पाली से न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश पटेल चौकी प्रभारी हरदीबाजार प्र. आर. 270 अशवनी वर्मा म. प्र. आर. 384 जलवेश कंवर , आरक्षक 871 अश्वनी पंकज , आर. 111 अरूण तिर्की आर. 644 प्रवीण राजवाडे आर. 754 कमल कैवर्त आरक्षक 166 तिपेन्द्र तंवर की सराहनीय भूमिका रही ।D