*ग्राम पंचायत हरदी बाजार की पहल स्वास्थ्य केंद्र से लगे हॉस्टल में लगेंगे ऑक्सीजन युक्त कोरोना मरीजो के लिए 10 बिस्तर का बेड*
*ग्राम पंचायत हरदी बाजार की पहल स्वास्थ्य केंद्र से लगे हॉस्टल में लगेंगे ऑक्सीजन युक्त कोरोना मरीजो के लिए 10 बिस्तर का बेड*
कोरबा, हरदी बाजार । हरदीबाजार विश्व महामारी कोरोनावायरस से ग्रामीण अंचल के गरीब परिवार संक्रमित से जूझ रहे हैं। जिसे देखते हुए आज रविवार को ग्राम पंचायत के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब कोरोना से पीड़ित मरीज बाहर नहीं जाएंगे इसके लिए 10 बिस्तर का व्यवस्था किया गया है। जिसमें पांच नॉर्मल मरीजों के लिए रहेगा वही पांच बिस्तर ऑक्सीजन युक्त रहेगा हरदी बाजार के इस कार्य को देखते हुए क्षेत्र में एक खुशहाली का माहौल आ गया है। इसके लिए हरदी बाजार स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी स्टाफ के साथ तत्पर तैनात रहेंगे ग्राम पंचायत हरदी बाजार में त्रिपक्षीय वार्ता के साथ सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया हैं कि विश्व महामारी कोरोना के बढ़ते क्रम को देखते हुए 10 बिस्तर का व्यवस्था किया जा रहा है।
जिसमें पांच बिस्तर का नार्मल इलाज व पांच बिस्तर ऑक्सीजन युक्त रहेगा । यह सुविधा पूर्णता निशुल्क रहेगा सारा व्यवस्था ग्राम पंचायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार के तत्वाधान में किया जा रहा है । आज के बैठक में उपसरपंच गणेश राम जगत पंच श्रवण रात्रे इंद्र भूषण सिंह सचिव बिसाहू राज,डॉ ए एन कंवर,युधेश सांडे, चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस व्यवस्था के लिए प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास जोकि हॉस्पिटल के किनारे हैं उसी को चयन किया गया है ।