Covid 19कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़रायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

*युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया व मितानिन प्रमिला के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुवे दूसरे दिन भी सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया।*

*युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया व मितानिन प्रमिला के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुवे दूसरे दिन भी सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया।*

कोरबा_लॉक डाउन की मार झेल रहे सभी लोग राशन वितरण जैसे बहुत ही नेक कार्य कर रहे हैं इसी बीच महिलाओं की सबसे जरूरत की चीज भी मिलनी मुश्किल हो गई है जिसे देखते हुए और ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए युवा कांग्रेस महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मधु पांडे प्रांतीय अध्यक्ष कुदेशिया जी प्रधाना प्राचार्य डॉक्टर फरहाना अली के द्वारा से सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था की गई थी।
जिसे स्याही मुड़ी की मितानिन प्रमिला यादव के सहयोग से ग्रामीण अंचल की महिलाओं को जागरूक करते हुए सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया।
महिलाएं भी काफी उत्साहित लगी और इसे उपयोग करने के लिए प्रेरित हुई।
एवं गांव के पुरुष भी इस बात का सहयोग करते नजर आए और अपने घर की बच्चियों को भी आगे लाए।
जिस तरह से आम आदमी की महंगाई ने कमर तोड़ दिया है और दुकान बंद होने के कारण सेनेटरी नैपकिन मिलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में डेढ़ सौ से 200 महिलाओं के लिए इस तरह के कार्य से महिलाओं में बहुत ही उत्साह देखने को मिला।

सिमरन गार्डिया