Covid 19govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरविशेष समाचारवीडियोशिक्षासियासत

पथर्री पारा के पास में निकला विशाल काय अजगर… देखने के लिए लोगों की लगी भीड़।

  • पथर्री पारा के पास में निकला विशाल काय अजगर… देखने के लिए लोगों की लगी भीड़।

पथरी पारा के समीप एक जगह उस समय चीख पुकार मच गया जब मछली पकड़ने कुछ बच्चे नले बैठे हुए थे बड़े से अजगर को देख बच्चे गरी को छोड़ भाग खड़े हुए , बच्चो ने आस पास के लोगों को अजगर साप होने की जानकारी दी जिसके बाद अजित नामक एक व्यक्ति ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी उस समय आर पी नगर फेस 2 में रेस्क्यू कर ही रहें थे, जितेंद्र सारथी ने अजगर सांप को न छेड़ने की बात कही और साप को देखते रहने को कहा, थोड़ी देर में जितेंद्र सारथी आपने टीम के सदस्य मोंटू और राजू बर्मन के साथ वहा पहुंचे और देखा एक अजगर झाड़ी के बीच बैठा हुआ था जिसको सुरक्षित रेस्क्यू किया गया साथ ही आस पास के लोगों ने बताया सामने ही चिकन सेंटर हैं कई बार अजगर गायब होने की बात कही जा रही थीं निश्चित ही यही अजगर पास के चिकन सेंटर में मुर्गियों को खा कार भाग जाता रहा होगा, जैसी ही अजगर मिलने की जानकारी आस पास के लोगों को हुई बिड इकट्ठा होना लग गए हाल ये हो गया रोड जाम हों गाय।