*बालको पुलिस के द्वारा 60 लीटर कच्चा महुआ शराब जप्त किया गया / अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है*
कोराना महामारी को देखतें हुए जिला कोरबा में दिनांक 12.04.2021 से धारा 144 लागू किया गया है तथा जिले के शराब दुकाने बंद होने का फायदा उठाकर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से महुवा शराब का निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय की आशंका पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीना सर द्वारा सभी थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्र को इनके विरुद्ध शख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।*
*अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तिन राठौर के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व और थाना प्रभारी बालको के अति सक्रियता से बालको क्षेत्र में अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाए जाने लगातार कार्यवाही की जा रही है*
*इसी कड़ी में आज दिनांक 21.05.2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जोगियाडेरा में भवानी मंदिर के पीछे भारी मात्रा में हाथ भठ्ठी निर्मित कच्चा महुआ शराब बिक्री करने हेतु ले कर आ रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा के हमराह टीम गठित कर तत्काल मौका पर रवाना किया गया।*
*मुखबीर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही किया गया। 02 व्यक्ति प्लास्टिक के बोरी में डालडा तेल के 20-20 लीटर वाली 4 जरिकेन में कुल 75 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब के साथ मिले । कड़ाई से पूछताछ करने पर जंगली नाला क्षेत्र में दारू बना के लाना व अपना नाम बृजलाल केवट पिता रदुम लाल केवट व सालिक राम पिता अमृतलाल धनवार बताये।*
*जिसके विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। उक्त आरोपी को कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ने में सउनि नीलम केरकेट्टा, आर0 डेविड निराला, राम सिंह श्याम, सुजीत कुरी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*