कटघोरा-नेशनल हाईवे सडक निर्माण की गति पर जुराली सुतर्रा के किसानों का रोडा ठेका कंपनी को कार्य नही करने दे रहे किसान! किसानों के मुआवजा संबंधी विवाद पर अटका है काम
कटघोरा- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कटघोरा से बिलासपुर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस की गति अब धीमी सी पड़ गई है मामला किसानों के मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जुराली सुतर्रा मे ठेका कंपनी को कार्य नही करने दिया जा रहा किसानों का कहना है की राजस्व विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से किसानों को अभी तक मुवावजा नही मिल पा रहा जबकी मार्ग मे पडने वाले 80 फीसदी गांव के किसानों का मुवावजा मिल चुका सिर्फ जुराली एंव सुतर्रा जो की पोडीउपरोडा तहसील अंतर्गत आता है इन्हीं दो ग्रामों का मुवावजा अटका पडा निर्माण मे लगे ठेका कंपनी दिलिप बिल्डकॉन का कहना है की किसानो को जितनी जल्दी मुवावजा मिलेगा उतनी ही जल्द हमारा कार्य शुरू होगा।
0 कटघोरा पुछापारा अहिरन नदी मे निर्माणाधीन पुल से सुतर्रा तक है फलाईओवर जुराली कापुबहरा गांव मे फलाईओवर मे चलेगी वाहन गांव जाने के लिये सर्विस रोड की व्यवस्था
0 कटघोरा बिलासपुर मार्ग 2022 के अंत मे होगा पुरा ठेका कंपनी के अनुसार मार्ग का लगभग 90 फिसदी कार्य 2022 के अंत मे पुरा हो जायेगा