Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

दर्री थाना के द्वारा एक लाख चालीस हजार की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल

_सिमरन गार्डिया_

 

 

दर्री_ अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्ग निर्देशन में, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े एवं हमराह स्टाफ की सऊ नि अजय सोनवानी प्रधान आरक्षक 65 चक्रधर सिंह राठौर आरक्षक 477 सुदर्शन केसरी के तत्परता पूर्वक आरोपी की तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जगन्नाथ महतो पिता मगर महत्व शासकीय नौकरी पाने हेतु प्रयास कर रहा है की जानकारी मिलने पर आरोपी परमानंद रावत के द्वारा प्रार्थी जगन्नाथ महतो को उसके पुत्र की नौकरी लगाने की बात कहा ओर आपने झांसे में लेकर आरोपी के द्वारा ₹140000 लेकर धोखाधड़ी कर ठगी किया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध 38/ 2021 धारा 420 भादवी दर्ज कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी पता तलाश हेतु टीम उड़ीसा रवाना किया गया था जो आरोपी परमानंद रावत पिता धरणीधर रावत उम्र 55 वर्ष सा0 बछराई थाना पटपुरा  जिला केंद्रपाड़ा (उड़ीसा) के द्वारा अपराध घटित कराना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैै।