Covid 19govtछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मराष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

रामपुर क्षेत्र के कचड़े गोदम में निकला विशाल काय नाग, सफाई कर्मचारियों इस वक्त ज्यादा रहना होगा सावधान।

_सिमरन गार्डिया_

 

रामपुर क्षेत्र के कचड़े गोदम में निकला विशाल काय नाग, सफाई कर्मचारियों इस वक्त ज्यादा रहना होगा सावधान।

कुछ दिन पर्व पोड़ी बाहर केन्द्र से कई दर्जन सांप बैग में मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी वैसी ही कुछ आज रामपुर कचड़ा केन्द्र में हुआ, रामपुर के कचड़ा केन्द्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब कुछ सफाई कर्मचारी कचड़े के ढेर को गाड़ी में लोड करें रहे थे की आचनक एक विशाल काय कोरबा प्रजाति का सांप बोरीकेपीछे बैठे दिखा फिर क्या था देखते ही लोग काम छोड़ कर भाग खड़े हुए फिर तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी, बिना देरी किए जितेंद्र मौके पर पहुंचे और साप को सकुशल पकड़ कर डिब्बे में रख लिया, तब जाकर कर्मचारियों ने राहत कि सांस ली औरसाथ ही सारथी ने सभी को आगे भी सचेत रहने की सलाह दी ताकि कोई जन हानि न हो।

जितेंद्र सारथी ने कहा

सफाई कर्मचारी हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्णहिस्सा हैं, शहर को साफ़ रखने में इनकी बहुत बड़ी भूमिका हैं इनका सम्मान करना हम सब का कर्तव्य और इनकी रक्षा के लिए हम हर पल समर्पित रहेंगे।