Covid 19govtmy adsकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

8वीं पास को बनाया आयोग का अध्यक्ष, होना चाहिए स्नातक – किशन साव

रिपोर्टर_ ऋतिक वैष्णव

कोरबा_8वीं पास को बनाया आयोग का अध्यक्ष, होना चाहिए स्नातक – किशन साव

मोहला- मानपुर की पूर्व विधायक तेज कुंवर नेताम को छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण अधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

जिस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के उरगा मण्डल अध्यक्ष किशन साव ने कहा कि संवैधानिक दर्जा रखने वाले आयोग में राजनीतिक स्वार्थ के चलते छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा की गई इस नियुक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है।

किशन साव का कहना है कि बालकों के संरक्षण की दिशा में काम करने वाले आयोग के अध्यक्ष की शैक्षणिक योगयता स्नातक और उम्र अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिये,

लेकिन आठवीं पास और अधिक उम्र वाले को बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है जो सर्वथा अनुचित है।बच्चों के कानूनी अधिकार से संबंधित आयोग में जानकार व्यक्ति पहुंचे ऐसी मंशा से बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन किया गया है।

किंतु निहित स्वार्थवश केवल रेवड़ी बांटने की नीयत से छत्तीसगढ़ सरकार नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां करने में लगी हैं जो प्रदेश के लिये गम्भीर शर्म का विषय है।

तत्काल यह नियुक्ति रद्द कर भूपेश बघेल को माफी मांगनी चाहिए।