Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

“बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने वनांचल क्षेत्रों की शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने शालाओं में संचालित बेसलाइन आंकलन का निरीक्षण किया”

*”बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने वनांचल क्षेत्रों की शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने शालाओं में संचालित बेसलाइन आंकलन का निरीक्षण किया”*

*”बच्चों के बौद्धिक स्तर का गुणात्मक विकास करें शिक्षक बीईओ नगरी”- सतीश प्रकाश सिंह*
*नगरी-धमतरी/ नगरी विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में स्थित शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने तथा शालाओं में संचालित बेसलाइन आंकलन का निरीक्षण दिनांक 22 सितंबर 2021 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी श्री सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। बीईओ श्री सतीश प्रकाश सिंह ने नगरी विकासखंड के विभिन्न शालाओं -प्राथमिक शाला सांकरा, माध्यमिक शाला सांकरा,उ मा वि सांकरा माध्यमिक शाला घठुला, हाई स्कूल घठुला, माध्यमिक शाला पाइकभाटा, हाई स्कूल टांगापानी का आकस्मिक निरीक्षण किया, एवं बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु संचालित किए जा रहे बेसलाइन आंकलन का निरीक्षण कर बच्चों के बौद्धिक स्तर के गुणात्मक विकास हेतु संबंधित संस्था प्रमुख एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को आवश्यक निर्देश दिए। बीईओ श्री सिंह ने कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए उत्तम रूप से शाला संचालन करने के लिए आवश्यक निर्देश संस्था प्रमुखों को दिए।। बीईओ श्री सतीश प्रकाश सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान बेसलाइन आंकलन से संबंधित विषय वस्तु पर आधारित सवाल पूछे एवं बच्चों को नियमित रूप से पठन-पाठन करने के लिए प्रेरित किया। वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खंड नगरी के सभी शालाओं में ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता युक्त निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति लाने के कार्य किए जा रहे हैं।*