मास्क का उपयोग कैसे करें, दस्तानों को गंदा होने पर बदल दें या धो लें
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 09 जनवरी 2022- मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति को ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
जब मरीज के कमरे में जाएं तो, कोशिश करें कि N-95 मास्क लगाएं।
जब मास्क लगाकर कर रखें तो उसे संभालने के लिए हाथ से न छुएं। ऐसा करने से संक्रमण फैल सकता है।
अगर आपका मास्क गंदा या गीला हो जाता है तो इसे तुरंत बदल दें।
मास्क को फेंकने से पहले उसे टुकड़ों में काट लें और कम से कम 72 घंटे के लिए पेपर बैग में डाल दें। इसके बाद मास्क को फेंक दें।
मास्क को फेंकने के बाद हाथ जरूर धो लें।
हाथ धोने से पहले अपने शरीर के किसी भी हिस्से को न छुएं।
*हाथ को साफ कैसे रखें?*
जब भी हाथ धोएं तो कम से कम साबुन और पानी का 40 सेकेंड का इस्तेमाल करें।
अगर साबुन न हो तो हैंड वाश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
हाथ धोने के बाद टॉवल या किसी साफ कपड़े का यूज करें।
तौलिया या कपड़ा गीला हो तो उसका इस्तेमाल दोबारा न करें।
हाथ के दस्ताने उतारने से पहले और बाद में हाथों को जरूर धो लें।
दस्तानों को गंदा होने पर बदल दें या धो लें।
*मरीज से दूरी कैसे बनाएं?*
मरीज की सांस और लार जैसी चीजों के सीधे संपर्क में आने से बचें।
मरीज की देखभाल करते वक्त डिस्पोजेबल दस्ताने का इस्तेमाल करें।
मरीज के बर्तन, पानी की बोतल, तौलिया और बिस्तर जैसी चीजों को शेयर न करें।
मरीज के बर्तनों को दस्ताने पहनकर साबुन/डिटर्जेंट से जरूर साफ करें।
दस्ताने उतारने के बाद हाथ जरूर धो लें।
मरीज के कपड़े या बिस्तर धोते वक्त ट्रिपल लेयर मास्क और डिस्पोजेबल दस्ताने का इस्तेमाल करें।