Latest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़विशेष समाचार

पोड़ी उपरोड़ा : कुम्हारीसानी रोजगार सहायक पर मनरेगा में घोटाले का आरोप, कलेक्टर एवम् जनपद CEO से लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग

पोड़ी उपरोड़ा/पसान :- कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी के मजदूर परेशान हैं। कोरोना महामारी की समस्या के बाद जहां मजदूरों को खाने के लाले पड़े हैं। मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना से रोजगार दे रहे है मगर यहां रोजगार सहायक द्वारा दबंगई कर मजदूरों की मज़दूरी एवम शासन की योजनाओं में डाका डाला जा रहा है। मनरेगा के तहत अनेक योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है इसी के तहत ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी तहसील पोड़ी उपरोड़ा में 2018-2019 मनरेगा के तहत कुआ का निर्माण स्वीकृत हुआ था , जिसकी निर्माण राशि 1 लाख 18 हजार रुपए थी ..जो की पूर्ण हो चुका है.. किंतु इसमें हितग्राही ने कुम्हारीशानी रोजगार सहायक राजकुमार कोर्चे के उपर आरोप लगाया है की रोजगार सहायक ने निर्माण में लगी सामग्री राशि 1 लाख 18 हजार रुपए का गबन किया है

सामग्री राशि का भुगतान 1 लाख 18 हजार रुपए आज तक नहीं किया गया , राशि पंचायत फंड में जमा है , जिसमें रोजगार सहायक राजकुमार कोर्चे द्वारा राशि नहीं दिया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण परेशान है साथ ही जो मजदूर काम किए है उन मजदूरों को राशि भुगतान नहीं मिला। परन्तु जो गांव के ग्रामीण मनरेगा में बिना कार्य किए ही राशि का भुगतान किया गया। फर्जी मजदूरी चढ़ा कर हजारों रुपये मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। हितग्राही द्वारा लिखित शिकायत जिला कलेक्टर एवम सीईओ से कर उचित कार्यवाही की मांग की है !!