govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले में शामिल हो पसान मुख्यमंत्री की घोषणा पर हो अमल एवम धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपए घोषित करे सरकार :अमित जोगी

जीपीएम जिले में शामिल हो पसान मुख्यमंत्री की घोषणा पर हो अमल एवम धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपए घोषित करे सरकार :अमित जोगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही, : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धान का मूल्य 2500 रूपए से बढ़ाकर 3200 रूपये करने की मांग भूपेश सरकार से की है। अमित जोगी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ 25 सौ रूपए धान तो खरीद रही है, परंतु 200 का यूरिया रासायनिक खाद 700 में बेच रही है। बारदाना इस बार 40 रूपये में खरीदकर किसान धान बेच रहा है। किसानों के धान पर तो छापेमारी हो रही है जो लोग बारदानों की कालाबाजारी कर रहे हैं, खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं उस पर प्रशासन की नजर हो रही है। अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार पसान को नए जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में शामिल करने की भी मांग की। उनका कहना है कि किसी भी जिले तभी सफल हो सकता है जब वह आर्थिक रूप से सक्षम हो, स्वावलंबी हो पसान क्षेत्र के अधिकांश लोग भी चाहते हैं कि वे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ही रहे ऐसे में कुछ नेताओं द्वारा अपने निजी स्वार्थों को लेकर जीपीएम में शामिल नहीं होने की बात कही है। यह वहां की जन भावना नहीं है, हमारी मांग है उस पूरे ब्लॉक को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार गौरेला – पेण्ड्रा मरवाही जिले में शामिल करना चाहिए।