govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

सतनाम शिक्षा नवसृजन फाउंडेशन कोटमी सोनार के तत्वावधान में कॅरियर गाइडेंस शिक्षा हेतु मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन

सतनाम शिक्षा नवसृजन फाउंडेशन कोटमी सोनार जिला जांजगीर संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कॅरियर गाइडेंस शिक्षा की ओर, ज्ञान,तर्क,सतत, अध्ययन,, पढ़ना और आगे बढ़ना,,जीवन का मूल उद्देश्य हो , इसी भावना से कोटमी की पावन भूमि में,,एक मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसके मुख्य वक्ता दाता,मार्गदर्शक,वेंकन्ट रमण प्रताप सिंह पाटले ,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलतरा,द्वारा बहुत ही ज्ञान वर्धक शिक्षा की उपयोगी बाते बताई गई,,शिक्षा अध्ययन पढ़ना व समझकर पढ़ना,,अंग्रेजी शिक्षा, विज्ञान,गणित, भूगोल,कॅरियर ,सभी विषयों पर प्रकाश डाला, जीवन मे शिक्षा बहुत उपयोगी है, विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन आज की मोटिवेशनल कायर्क्रम में विषयों की चयन सबसे महत्वपूर्ण होता हैं। विद्यार्थियों की जिज्ञासा, विषय में ज्ञान के आधार पर अपने जीवन में सफलता प्राप्त होती हैं।

लक्की लव,कालेज स्टूडेंट्,प्रमोद रॉयल,प्रियंका रॉयल ,लवली प्रिया,स्वाति भार्गव,सुमति ,काजल , प्रितू कुर्रे ,अन्नू बघेल ,सुमन बंजारे ,खिलेश्वरी सोनवानी, राजू बंजारे, दीपक बंजारे विनय डिग्रस्कर ,दीपक कुर्रे ,गौरव गोयल ,संदीप धैर्य, विकाश बघेल, पीयूष भार्गव ,किशोर रात्रे,अमित धैर्य , सूर्यकांत मनहर शिवानंद लहरे, अविनाश भार्गव , राहुल टंडन,रवि पाटले, हेमन्त लहरे ,सागर डहरिया,ईशु पाटले ,नम्रता पाटले, अकांक्षा लहरे,समीर पाटले,करिश्मा बंजारे,सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी जिज्ञासा व भविष्य के सपने,,जिसमे,डॉक्टर, शिक्षक संत कुमार बाजपेयी ने अपने वक्तव्य में आर्मी,पुलिस,वैज्ञानिक, आई,पी,एस,अधिकारी खेल कूद में कॅरियर बनाने की मूल उद्देश्य को भी प्रगट किये, पढ़ने लिखने वालो सभी बच्चों का जो सपना है ओ सभी का साकार हो,,निरन्तर अपनी पढ़ाई,करे,और समय का सही सदुपयोग करे।

सतनाम शिक्षा फाउंडेशन संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी, अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बंजारे,एवं कोर कमेटी सदस्यों की सलाह से विभिन्न सामाजिक कार्य, विद्यार्थियों को निशुल्क बुक, गाइड, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का एडमिशन में सहयोग करता है।