कटघोरा : कार्यपालिक दण्डाधिकारी की कार से बछड़े की मौत, एफआईआर नहीं
नगर पंचायत छुरीकला में सोमवार की शाम सड़क के किनारे बैठे एक बछड़े पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी की गाड़ी चढ़ गई। गंभीर रूप से चोटिल बछड़े की उपचार के दौरान मौत हो गई। सड़कों पर इधर-उधर विचरण करते एवं मौजूद मवेशियों को खदेड़ने तथा उनके लिए चलाए जा रहे शासन का रोका-छेका अभियान दम तोड़ने लगा है। मवेशियों का सड़क पर जमघट उनके खुद के लिए और दूसरों के लिए हादसा व परेशानी का सबब बन रहा है। लावारिस घूमते नजर आने वाले ये मवेशी आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा इन मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए कोई खास और ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसके कारण नगरजनों और गौ-सेवकों में भी आक्रोश है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कई बार आवेदन देने के उपरांत भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। ऐसे मवेशियों में से एक बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई। सूचनाओं के मुताबिक सोमवार की शाम सोसायटी के सामने सड़क किनारे बैठे बछड़े के ऊपर कोरबा की ओर से आ रहे कार्यपालिका दण्डाधिकारी लिखी कार क्रमांक सीजी 13 एके 8078 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चढ़ा दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बछड़ा लगभग 20 मीटर आगे कार के साथ घिसटते चला गया। गंभीर रूप से चोटिल बछड़े का उपचार गौ सेवकों के द्वारा पशु चिकित्सा मनोज कुमार को मौके पर बुलाकर कराया गया, किन्तु बछड़े को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कार में सवार कार्यपालिक दण्डाधिकारी और गौ सेवकों के बीच काफी कहा सुनी हुई और मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले में कटघोरा टीआई नवीन देवांगन ने बताया कि किसी के द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।