govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

बांकीमोगरा क्षेत्र में हो रही पुलिसिंग.. गश्त और पेट्रोलिंग से काफी हद तक लगा आपराधिक गतिविधियों पर लगाम.. थाना प्रभारी की सतर्कता से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

कोरबा (रितेश गुप्ता): – अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों के लिए पहचान बना चुके कोरबा जिले का थाना बांकीमोगरा में इन दिनों पुलिस के बूटों की धमक से अपराधियों में खौफ का आलम है. क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त से भी अपराधियों के हौसले पस्त हुए है. बांकीमोगरा में अक्सर बड़े आपराधिक घटनाएं समाने आती थी जिनमे खासकर अंधे कत्ल, लूटपाट और नशीले सामानो की अफरातफरी और असामाजिक तत्वों के द्वारा उत्पात मचाये जाने की थी लेकिन थाना प्रभारी के सतर्कता से स्थिति में काफी सुधार देखा गया है. क्षेत्र के वाशियो का भी पुलिस के प्रति विश्वास दृढ़ हुआ है. वे अब पूरे आत्मविश्वास से पुलिस के सहयोग हेतु तत्पर रहते है. साथ ही थाना प्रभारी सख्ती से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं

दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के समस्त सीएसपी, एसडीओपी को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उनके थाना, अनुविभाग क्षेत्र में संचालित अवैध व गैर कानूनी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाकर दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इनमे कबाड़, नशीले सामानो की खरीदी-बिक्री, कच्ची शराब की बिक्री, रेत व अन्य खनिजों का अवैध परिवहन, ड्रंक एंड ड्राइव जैसी गतिविधिया शामिल थी. जिला एसपी भोजराज पटेल के निर्देशों के अनुरूप एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी से मार्गदर्शन प्राप्त कर टीआई बांकीमोगरा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है साथ ही नशे के कारोबारियों को सख्त हिदायत भी दी गई….प्रभारी के लगातार कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।अब प्रभारी ऐसे कारोबारियों पर किस तरह लगाम कसेंगे यह देखने वाली बात होगी।