govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : उल्का के सामने छलका कार्यकर्ताओं का दर्द : “खुद की सरकार रहते हो रहे प्रताड़ित, ऐसा भाजपा काल में भी नहीं था”

कोरबा : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पिछले कुछ समय से घमासान मचा हुआ है. ऐसे में शीर्ष नेतृत्व ने भी अपने खास सिपहसालारों को संगठन के पदाधिकारियों का मन टटोलने की जिम्मेदारी दी है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का (All India Congress Committee secretary Saptagiri Shankar Ulka) भी प्रदेश के अन्य जिलों से होते हुए शनिवार को कोरबा पहुंचे थे. टीपीनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में उल्का ने बैठक शुरू की. इस दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agarwal) सहित कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत (Korba MP Jyotsna Mahanta) के साथ जिले में कांग्रेस के सभी कद्दावर नेता मौजूद थे. बैठक में पहले ही संगठन की नाराजगी बाहर आने की संभावनाएं थी. और हुआ भी ऐसा ही. सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें तो बैठक में कार्यकर्ताओं का आक्रोश चरम पर था.

मंत्री सहित कार्यकर्ता भी हुए भावुक

जिले में बीते कुछ समय के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के जिला अध्यक्ष विकास सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घर तक गयी थी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दुर्भावनापूर्वक कार्रवाई करने का आरोप कांग्रेसी पदाधिकारी लगाते रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस की एक बैठक में तो शहर कांग्रेस कमेटी और अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव तक पारित कर दिया था.

मंत्री जयसिंह भी बैठक में रहे शामिल

ऐसे में राष्ट्रीय सचिव उल्का द्वारा शनिवार को जब बैठक ली गई, तब शहर अध्यक्ष सपना चौहान और ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल भी मौजूद थे. संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने बोलना शुरू किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद प्रताड़ित हैं. जो अब हो रहा है, वह तो भाजपा के कार्यकाल में भी नहीं हुआ था. हमारी सरकार होने के बाद भी किसी का कोई काम नहीं हो रहा है. अधिकारी कांग्रेसियों की बात ही नहीं सुनते. लगातार कांग्रेसियों को पुलिस और प्रशासन की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है.

मौके पर इन दिनों चर्चा में चल रहे मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी शामिल रहे. इन सभी चर्चाओं के दौरान एक दौर ऐसा आया, जब मंत्री भी खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए. मंत्री को भावुक होता देख संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कुछ समय के लिए भावुक हो गए. एक साथ कई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का गला भर आया.

2023 चुनाव की है तैयारी

कार्यकर्ताओं की अनदेखी और खुद को प्रताड़ित होने जैसी बातों के सवाल पर राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का से जब पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि संगठन में कहीं कोई नाराजगी नहीं है. यदि है भी तो उसे दूर कर लिया जाएगा. हम 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे.