गौरेला पेंड्रा मरवाही : शहीदों के सम्मान में जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया 02 मिनट का मौन, गांधी जी एवं अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि..
शहीदों के सम्मान में जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया 02 मिनट का मौन, गांधी जी एवं अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
गौरेला पेंड्रा मरवाही : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को बापू को श्रद्धांजलि देने के साथ ही भारत में उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जो भारत की आजादी कल्याण और प्रगति के लिए लड़े और अपने प्राणों की आहुति दे दी।भारत विश्व के उन 15 देशों में शामिल है जहां प्रतिवर्ष 30 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में इसे मनाया जाता है । आज महात्मा गांधी की 74 मी पुण्यतिथि है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीपीएम में समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रख कर गांधी जी और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री त्रिलोक बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर, आई. तिर्की एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।