govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

गौरेला पेंड्रा मरवाही/कोटमी : प्रशासनिक अनदेखी बन सकती है बड़ी दुर्घटना की वजह… व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत…!

कोटमी : प्रशासनिक अनदेखी बन सकती है बड़ी दुर्घटना की वजह व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत…

कोटमी : जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी है यहां कोटमी तिराहा पर देखा जाए तो आए दिन दुर्घटना होती रहती है इसकी वजह है की कोटमी तिराहा में दुकाने रोड से सटकर लगाई जाती है तथा गाड़ी रोड के ऊपर खड़ी होती है इस वजह से बड़ी दुर्घटनाओ में लगातार वृद्धि हो रहा है.. जिसमे शासन प्रशासन देख कर भी अंजान होकर बैठे हैं ऐसा लगता है कि शासन किसी और बड़े दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है..जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पेंड्रा से मुख्य मार्ग कोरबा लाइन को जाता है जहां लगातार बड़ी वाहनों का आना-जाना बना रहता है

ग्रामीणों ने बताया की नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर जाने वाले मार्ग के किनारे दुकानें लग रहने से आय दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। मुख्य मार्ग से दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। सड़क के किनारे दुकाने लगने से दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है। इस तरह से मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित तरीके से दुकाने लगाने को लेकर प्रशासन व नगर प्रशासन पूरी तरह विफल नज़र आ रहा है क्योंकि ग्राम पंचायत एवम स्थानीय प्रशासन द्वारा भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है और उनकी निष्क्रियता से आने वाले समय पर बड़ी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है.

बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था

तिराहा एवम मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें लगने के साथ वाहन भी खड़े होने लगे हैं। जिससे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ रही है। रानी दुर्गावती चौक ( तिराहा ) से लेकर कोटमी पसान , पेंड्रा तक मुख्य मार्ग के किनारे दोपहिया वाहनों की कतार लगी रहती है। जिससे मार्ग से आमने-सामने से वाहन आने पर निकलने के लिए जगह नहीं बचती है। कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के सामने सड़क के दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगने और खरीदी करने वालों की भीड़ रहने से यहां भी वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। इसके बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी लोगों की जान तक ले सकती है !! इस ओर जल्द ही निर्णय लेने की आवश्यकता है !!