govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़

मेडिकल कॉलेज में 10 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव:जगदलपुर में फेयरवेल पार्टी भारी पड़ी, सभी को किया गया आइसोलेट

जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के 10 स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी संख्या में एक साथ मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मेकाज में हड़कंप मच गई है। फिलहाल इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही ये जिन-जिन के संपर्क में आए थे उन सभी की हिस्ट्री निकाल कर उनकी भी कोरोना की जांच की जा रही है। कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर नवीन दुलानी ने कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज में एक फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। इस फेयरवेल पार्टी में मेडिकल कॉलेज के एक स्टाफ के एक परिचित बाहरी व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पार्टी के बाद एकाएक सभी स्टाफ बीमार होने लगे। जिनकी कोविड जांच की गई थी। बुधवार को सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल इस पार्टी में और कितने लोग शामिल थे इसका पता लगाया जा रहा है।

इन जिलों में इतने है एक्टिव मरीज

बस्तर – 20

कोंडागांव – 1

दंतेवाड़ा – 5

सुकमा – 9

कांकेर – 5

बीजापुर – 3

नारायणपुर – 1