Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाशिक्षासियासतस्वास्थ्य

एनटीपीसी प्रबंधन कोरबा ने लोगों को जागरूक करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 से शुभारंभ किया है। इसी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाते हुए एनटीपीसी ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन कर लोंगो को जागरूक कर रहा है।

कोरबा :- एनटीपीसी प्रबंधन कोरबा ने लोगों को जागरूक करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 से शुभारंभ किया है। इसी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाते हुए एनटीपीसी ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन कर लोंगो को जागरूक कर रहा है।
इसी कड़ी में आज इंदिरानगर, जमनीपाली में ग्राम सभा का शुभारंभ एनटीपीसी से पधारे वरिष्ठ अधिकारियों का ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। ततपश्चात एनटीपीसी से पहुंचे अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों बारी-बारी से अपना उद्बोधन में सतर्कता जागरूकता के संबंध से अवगत कराया।

 

 

वार्ड क्रमांक 48 सुमेधा के पार्षद विजय कुमार साहू ने सतर्कता जागरूकता की जानकारी देते हुए एनटीपीसी प्रबंधन का भूरी-भूरी प्रशंसा किया।एवं इंदिरानगर, जमनीपाली के उन्नती के लिए एनटीपीसी प्रबंधन से आग्रह किया।वहीं नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमेन आशीष अग्रवाल ने भी सतर्कता जागरूकता ग्राम सभा में अपना वक्तव्य दिया।साथ ही एनटीपीसी प्रबंधन को ग्राम की ओर से आग्रह किया कि जमनीपाली बस्ती के प्रवेश द्वार में लगाया गया बेरिकेड्स को हटाया जाए।जिससे कि आवागमन सुव्यवस्थित ढंग से हो सके।और केंद्रीय विद्यालय 04 गोपालपुर स्थानांतरित हो गया है।जिसमे क्षेत्र के अनेक विद्यार्थी वहां जाते है।इसलिये विद्यार्थीयों के आवागमन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोपालपुर गेट को खोलने आग्रह किया।जिस पर एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बासु ने जमनीपाली गेट के लिए अपना सहमति प्रदान करते हुए यथाशीघ्र वेरिकेट्स हटाने की बात कही वहीं गोपालपुर गेट के लिए चर्चा उपरांत निर्णय लेने की बात कही।

एनटीपीसी चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ. बी.के.मिश्रा ने ग्राम सभा में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल सरकारी संस्थाओं में घुस देना ही भ्रष्टाचार नहीं है बल्कि गलत तरीके से कमाया हुआ धन भी भ्रष्टाचार है।उन्होंने समझाने के दृष्टिकोण से बीमारी को भ्रष्टाचार से जोड़कर सुंदर उदाहरण दिया।और लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिलकुल निडर होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करना है।

 

एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बासु ने बताया कि हम सतर्कता जागरूकता सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक कर के ये समझाने की कोशिस कर रहें हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी पुर्वक कार्य नहीं कर रहा है तो वो भी भ्रष्टाचार है।कहीं अगर कोई भ्रष्टाचार हो रहा तो उसका शिकायत तुरंत करें।शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।यह कार्यक्रम अभी आगे भी जारी रखने की बात कही।और ग्राम सभा में उपस्थित सभी को पुरस्कार भी दिया गया।

इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के ग्राम सभा कार्यक्रम में एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारी,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित ग्राम के ज्येष्ठ श्रेष्ठ वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति,नन्हें मुन्ने बच्चे भी मौजूद रहे।