govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

सावधान! फिर 8 नए कोरोना पॉजिटिव:10 दिन में ही 44 मरीज मिले; प्रशासन की अपील त्योहार पर रखें सतर्कता, दूसरा डोज तुरंत लगवाएं

शहर में शनिवार को फिर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। खास बात यह कि यह उतार-चढ़ाव का दौर लगातार चल रहा है, लेकिन इस बीच अक्टूबर के 10 दिनों में नए मरीजों की कुल संख्या 44 हो गई है। पिछले दिनों जो 32 पॉजिटिव पाए गए थे उनमें 4 बच्चे हैं। अब हाल ही मिले 10 नए मरीजों के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें आज इनके घरों पर रवाना होंगी और इनकी कांटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री खंगालेगी। इसके साथ ही इन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया जाएगा। इसके पूर्व जो नए पॉजिटिव मिले थे , उनमें दो की ट्रैवल हिस्ट्री (मुंबई) मिली थी जबकि 30 की कांटेक्ट हिस्ट्री मिली थी। इसके चलते इन सभी के नजदीकी लोगों के सैंपल लिए गए थे। संभव है कि जो नए 8 मरीज मिले हैं वे भी इनके नजदीकी या आसपास के क्षेत्रों के हो। इधर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 33 हो गई है, जबकि रविवार को इन 8 को एडमिट किया जाएगा। इसके साथ ही इनके नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

कलेक्टर की अपील के साथ चेतावनी भी

उधर, विदेशों में फिर फैल रहे कोरोना संक्रमण, शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने व त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर मनीषसिंह ने फिर एक बार दोहराया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भंडारे, अन्नकूट, सभाओं आदि को अनुमति नहीं है और न ही इसके लिए अनुमति लेने का प्रयास करें। हालांकि यह आदेश पूर्ववत लागू है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब हर हाल में नवम्बर के आखिरी हफ्ते में दूसरे डोज का भी 100 फीसदी वैक्सीनेशन करा लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग दूसरा डोज नहीं लेंगे उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित होने के साथ कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कलेक्टर ने कहा कि विदेशों में कोरोना फिर तेजी से फैल रहा है। इस ट्रैंड का असर दो माह बाद देश में होता है। शहर में जितने भी बड़े हॉल हैं, उसमें आयोजन के लिए पहले संबंधित एसडीएम या एडीएम से अनुमति लेनी होगी। साथ ही कहा कि नवम्बर तक जो लोग दूसरा डोज नहीं लगाएंगे उसके लिए कसावट की जाएगी। फिर संबंधित अपने सरकारी कार्यालय, निजी ऑफिस, माल्स, राशन की दुकान या किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा के लिए जा रहे हो, उनकी चेकिंग होगी। दूसरा डोज नहीं होने पर उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा। यह जनस्वास्थ्य के लिए जरूरी है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी एहतियात बरतें खासकर त्योहारों के मद्देनजर ज्यादा ध्यान रखें क्योंकि बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क जरूर लगाएं।