गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के बीच देखी गई जबरदस्त जुगलबंदी…दोनों विधायक एक दूसरे के कार्यक्रम में हुए सरीक….
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के बीच देखी गई जबरदस्त जुगलबंदी…दोनों विधायक एक दूसरे के कार्यक्रम में हुए सरीक….
गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व विधायक मोहित राम केरकेट्टा के बीच जबरदस्त जुगलबंदी देखने को तब मिली जब आज मरवाही विधानसभा के अंतिम छोर व पाली तानाखार विधानसभा से सटे पेण्ड्रा विकास खण्ड के दूरस्थ आदिवासी अंचल ग्राम खरडी के बाहरीझोरकी गांव में एक साथ उपस्थित रहे।अमूमन दो विधानसभा के सटे होने पर दोनों विधायको की एक दूसरे के क्षेत्र के कार्यक्रम में उपस्थिती कम ही देखी जाती है। पर अगर दोनों विधायक कांग्रेस के हो तो यह भी संभव है। आज कुछ ऐसा ही नजारा मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व पाली तनाखार के विधायक मोहित केरकेट्ट के बीच देखने को मिला।दोनों विधायक मरवाही विधानसभा के खरडी के ग्राम बाहरीझोरकी में किसान सभा में समलित हुए और उपस्थित किसानों को भी संबोधित किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जनजातीय समुदाय के किसान उपस्थित रहे। इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने अपने संबोधन में किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों की हितैसी सरकार है। छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जो 2500 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को धान की कीमत दे रही है।उन्होंने कहा कि किसानों के हित में वे सैदेव ततपर रहेंगे।वही तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने भी किसानों की समस्याओं के हर संभव निराकरण का प्रयत्न करेंगे और उनकी हर जायज मांगों को शाशन स्तर तक पहुचाएंगे। किसान सभा के पश्चात दोनों विधायक मरवाही विधानसभा से सटे पाली तानाखार विधान सभा के गांव चंद्रहटी में नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किए। इस दौरान उन्होंने जनजातीय के उत्थान के लिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शाशन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक देने की बात कही।दोनों विधायको ने इन जनजातीय गांवो में शिक्षा सहित स्वास्थ्य सुविधाओं व पेयजल की समस्याओं के निराकरण का विस्तार करने की बात कही।