govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

नवाब मलिक का आरोप- ड्रग पैडलर जयदीप राणा से देवेंद्र फडणवीस के संबंध, उनके संरक्षण में चल रहा था ड्रग रैकेट

NCP नेता नवाब मलिक ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए। मलिक ने दावा किया कि फडणवीस के संरक्षण में ड्रग का धंधा चल रहा था। उन्होंने कहा कि जयदीप राणा एक ड्रग पैडलर है। राणा के रिश्ते फडणवीस हैं। राणा ने फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के गाने को फाइनेंस किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बीजेपी नेताओं के ड्रग पैडलर से रिश्ते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। नवाब मलिक ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें जयदीप राणा के साथ अमृता फडणवीस नजर आ रही हैं। राणा को NCB ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह व्यक्ति जेल में है।