कोरबा: भूख-प्यास ने ली 8 गौवंश की जान : सरपंच-सचिव पर लापरवाही का आरोप :: बड़ी कार्यवाही करे जिला प्रशासन
कोरबा: भूख-प्यास ने ली 8 गौवंश की जान : सरपंच-सचिव पर लापरवाही का आरोप
कोरबा/पाली/रितेश गुप्ता : राज्य में गौवंश के लिए गौठान जैसी महत्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित हो रही है तो दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में मवेशियों को बदतर माहौल में रखा जा रहा है। एक कांजी हाऊस में रखे गए मवेशियों में से 8 गौवंश की मौत भूख-प्यास से हो गई। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में पंचायत के द्वारा 3-4 लोगों को आवारा घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर गांव के कांजी हाऊसनुमा भवन में रखने का जिम्मा दिया गया है। इनके द्वारा मवेशियों को यहां ला कर रखा गया जिनमें से एक माह के भीतर 8 गायों की मौत हो गई। इन मवेशियों को चारा-पानी का नहीं मिला और भूख-प्यास से तड़प कर दम तोड़ दिया। इस मामले में सचिव रामनारायण धारी से संपर्क करने पर उनका फोन स्वीच ऑफ मिला।