कोरबा : सिरमिना के लेंस प्रबंधक पर किसान के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने की लगे आरोप, उपपंजीयक एवं विधायक से हुई शिकायत,
कोरबा : कोरबा जिले अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के आदिम जाति मर्यादित समिति के लम्स प्रबंधक पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, आपको बता दें कि लेंस सिरमिना मे आनंद कौशिक प्रबंधक के रूप में विगत 20 वर्ष से पदस्थ है, आए दिन इनके नए-नए कारनामों का खुलासा होता रहता है, कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमगा निवासी विक्रम सिंह पिता महावीर सिंह ने उपपंजीयक कोरबा से शिकायत की है कि मेरे खाता से लेंस प्रबंधक आनंद कौशिक द्वारा फर्जी विड्रॉल हस्ताक्षर कर ₹5000 अहरण कर लिया गया है, शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरा खाता पोड़ी उपरोड़ा के जिला सहकारी बैंक में संचालित है सिरमिना लम्स प्रबंधक द्वारा मिलीभगत कर मेरे खाता क्रमांक 106000379743 से दिनांक 13– 8 –2021 को राशि हरण की गई है, पीड़ित विक्रम ने यह भी अपने पत्र में लिखा है कि आदिवासी एरिया होने के कारण लंबे समय से आनंद कौशिक द्वारा भोले भाले आदिवासी किसानों का इसी तरह शोषण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत उप पंजीयक कोरबा से करते हुए क्षेत्रीय विधायक मोहित राम क्रेकेटा को इस घटना का अवगत कराया गया है, जिस पर विधायक ने उप पंजीयक कोरबा को संबंधित आरोपी एम्स प्रबंधक को तत्काल हटाते हुए एफ आई आर कराने को निर्देशित किया है,