govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़

छत्तीसगढ़ : कोरोना ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर राज्य सरकार अलर्ट, अब जारी की नई गाइडलाइन

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने नए वेरियंट को लेकर गाइडलाइन जारी की है. बता दें कि रोना का नया रूप ओमिक्रोन दुनिया भर में फैल रहा है. WHO ने ओमिक्रोन को लेकर भारत को सावधान रहने को कहा है. वहीं सरकारें भी हरकत में आ गई हैं. निगरानी बढ़ा दी गई है. भारत में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की रोकथाम के लिए छह राज्यों ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है…WHO ने जो ताजा अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक कोरोना पीड़ितो को फिर से कोरोना होने का खतरा है. अभी पुरानी वैक्सीन के ओमिक्रोन पर काम करने का सबूत नहीं मिला है. यही वजह है भारत सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है. एक दिसंबर से लागू हो रही है विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. 12 देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना नेगेटिव होने पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी. लेकिन दिक्कत ये है कि ओमिक्रोन सोच से भी तेज फैल रहा है. ताजा मामले कनाडा से सामने आए हैं. कनाडा में नाइजीरिया से आए दो लोग ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए. जबकि नाइजीरिया में ओमिक्रोन का कोई केस नहीं है. इसके मायने ये कि ओमिक्रोन अनुमान से ज्यादा फैला हुआ है.