चिरमिरी : एसडीएम मरकाम द्वारा राजस्व शिविर में उधनापुर ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया
एसडीएम चिरमिरी मरकाम राजस्व शिविर में ग्राम उधनापुर में लोगों की समस्याओं का निराकरण किये
चिरमिरी : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ तुलसीदास मरकाम के नेतृत्व में ग्राम उधनापुर तहसील चिरमिरी में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था ‘ जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए जहाँ 82 आवेदन प्राप्त हुए ‘ जिसमें 45 आवेदन का निराकरण शिविर में ही किया गया शेष आवेदन का निराकरण जल्द होगा इसका अस्वासन मरकाम जी ने दिया मरकाम जी आगे कहा ऐसे शिविरों का आयोजन हम ग्राम पंचायतों में करते रहेंगे ‘ ताकि ग्रामीणों को छोटी छोटी समस्या के लिये तहसील sdm आपिस आना ना पड़े एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम जी के साथ तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव पटवारी एल्मा बाखला पटवारी ज्योति प्रकाश सूबे सरपंच यसोदा सिंह सचिव हनुमंत साहू और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे !