govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

राज्य कर्मचारियों को मिलेगा एरियर : छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के बकाए वेतन की चौथी किश्त मिलेगी; अक्टूबर से दिसंबर 2016 तक का होगा भुगतान

राज्य कर्मचारियों को मिलेगा एरियर:छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के बकाए वेतन की चौथी किश्त मिलेगी; अक्टूबर से दिसंबर 2016 तक का होगा भुगतान

छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों को बकाए वेतन का भुगतान जल्दी ही हो जाएगा। सरकार ने बकाया वेतन की चौथी किश्त जारी करने का आदेश दिया है। वेतन रिवीजन नियम लागू होने के बाद बकाया वेतन को 6 किश्तों में देने का फैसला हुआ था। वित्त विभाग ने बुधवार को एरियर की नई किश्त जारी करने का आदेश जारी किया। इसके मुताबिक राज्य के कर्मचारियों के लिए एक जनवरी 2016 से छत्तीसगढ़ वेतन रिवीजन नियम- 2017 लागू किया गया है। इसके तहत रिवाइज वेतन का एक जुलाई 2017 से नियमित भुगतान किया जा रहा है। एक जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक 18 महीने के बकाया वेतन का भुगतान छह समान वार्षिक किश्तों में करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था। अब तक बकाया वेतन के तीन किश्तों का भुगतान कर्मचारियों को कर दिया गया है। राज्य शासन के निर्णय अनुसार चौथे किश्त के रूप में अब अक्टूबर 2016 से दिसम्बर 2016 तक के बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा।