govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : कुसमुंडा गोलीकांड ने लिया नया मोड़ ,घायल युवक ने मीडिया के सामने लगाया सनसनीखेज आरोप ,डीजल माफिया अशरफ की कुसमुंडा टीआई से मिलीभगत मेरी जान को है खतरा.. 

डीजल माफिया अशरफ की कुसमुंडा टीआई से मिलीभगत मेरी जान को है खतरा

कुसमुंडा गोलीकांड ने लिया नया मोड़ ,घायल युवक ने मीडिया के सामने लगाया सनसनीखेज आरोप , गृहमंत्री से की शिकायत

कोरबा : कुसमुंडा थाना क्षेत्र स्थित गेवरा रेलवे साइडिंग के पास 28 नवंबर को डीजल माफियाओं के गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है। गोलीकांड में घायल सुमित चौधरी ने डीजल एवं कबाड़ माफिया अशरफ खान पर गोली चलाने एवं कुसमुंडा टीआई की मिलीभगत का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उनसे जिला अस्पताल में खुद को असुरक्षित बताते हुए बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हो गया है।

घायल सुमित चौधरी जो कि बिलासपुर के डीजल माफिया साजिद खान का शागिर्द माना जाता है ,लंबे समय से डीजल चोरी जैसे अपराध में लिप्त रहा है उसने गृह मंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है शिकायत में सुमित चौधरी ने अपनी जान का खतरा भी बताया है । वहीं टीवी पत्रकारों को दिए बयान जारी वीडियो में उसने अशरफ खान राजा खान और अभिषेक आनंद के द्वारा उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सुमित के अनुसार अशरफ खान द्वारा घटना दिनांक को भी तीनों साथियों के साथ आकर उसे धमकाते हुए कहा गया कि पुलिस वालों ,कुसमुण्डा टीआई को हम हर महीने पैसा देते हैं अब यहां तुम डीजल चोरी नहीं कर सकते अब यहां हमारा ही काम चलेगा । सुमित ने बताया कि वह पहले अशरफ खान के साथ डीजल के कारोबार में पार्टनरशिप में काम कर रहा था लेकिन कुछ महीने काम करने के बाद जब बात नहीं बनी तो सुमित चौधरी और उसके गैंग ने अशरफ खान के साथ काम करने से मना किया जिसके चलते यह सारा विवाद और गोलीकांड हुआ। बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों गुटों में विवाद हो चुका था। पहला गैंग यानी साजिद खान का गैंग कुसमुंडा खदान के गेट नंबर एक के साइडिंग में डीजल चोरी का काम कर रहे थे वहीं अशरफ खान गेट नंबर 3 में डीजल चोरी की घटना को अपने गुर्गे के सहारे अंजाम दे रहा था। पिछले कुछ दिनों से या विवाद चलता आ रहा था और अब जब सुमित चौधरी अपने दोस्त दूज राम साहू के साथ कोरबा किसी काम से आया हुआ था और वापस बिलासपुर जा रहा था तो कुसमुंडा क्षेत्र में गेवरा साइडिंग के पास काले रंग की बोलेरो जिसमें राजा खान लिखा हुआ था गाड़ी में सवार अशरफ खान राजा खान व अभिषेक सिंह व अन्य ने रास्ता रोककर इनके साथ वाद विवाद शुरू किया । फिर जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके बाद अशरफ खान के रिवाल्वर निकाल ते ही सुमित चौधरी वहां से जान बचाकर भागा लेकिन तब तक अशरफ खान के हाथ से गोली छूट चुकी थी जो जाकर सुमित चौधरी के जांघ में लगी जिसके बाद उसके दोस्त दूज राम ने उसे रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया था ।

कहीं छवि खराब करने की साजिश तो नहीं

माना कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के आने के बाद पुलिस छवि सुधारने पर काफी प्रयास किया गया लेकिन डीजल और कबाड़ जैसे अपराध पहले की तरह बेखौफ चलते रहे जिसमें डीजल सरगना का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारियों की सेटिंग एवं महीने के एक बंधी रकम के बाद ही यह सब चलता है वहीं इस पूरे गोली कांड के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है उड़ती खबरें यह भी कहती हैं आरोपी को गोली नहीं लगी बल्कि यह पुलिस की छवि खराब करने साजिश की गई है अब सच्चाई जो भी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी और षड्यंत्र कारी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी या फिर गोली चलाने वाले दूसरे गैंग के सरगना पर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट अभी पुलिस के पास नहीं आई है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना से पर्दा उठ पाएगा।