govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

1.16 करोड़ की सड़क! विधायक ने उद्घाटन के लिए नारियल पटका, सड़क ही टूट गई

1.16 करोड़ की सड़क! विधायक ने उद्घाटन के लिए नारियल पटका, सड़क ही टूट गई

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जानने के बाद आपकी हंसी नहीं रूकेगी। दरअसल, बीजेपी की एक विधायक बिजनौर में एक 7 किलोमीटर की सड़क का उद्घाटन करने पहुंची थी। लेकिन भैया, जब उन्होंने नारियल फोड़ने की प्रथा को निभाने के लिए सड़क पर नारियल पटका तो गजब ही हो गया। हुआ ये कि नारियल तो नहीं टूटा.. लेकिन सड़क जरूर टूट गई। कहा था ना कि हंसी नहीं रोक पाएंगे!

इतने रुपये में बन रही है ये सड़क

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजनौर सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुचि मौसम चौधरी ने बताया कि सिंचाई विभाग (Irrigation Department) इस 7.5 किलोमीटर की सड़क को 1.16 करोड़ रुपये में बना रहा है। मुझे इसका उद्घाटन करने को कहा गया था। मैं जब यहां पहुंची और उद्घाटन के लिए नारियल फोड़ने की कोशिश की तो नारियल नहीं टूटा, लेकिन सड़क टूट गई।

जांच के लिए भेजे गए नमूने

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सड़क की जांच की और पाया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं था। हमने उद्घाटन रोक दिया और फिर मैंने जिलाधिकारी से बात की। डीएम ने तीन सदस्यीय टीम बनाई है। निर्माण सामग्री को नमूने के लिए भेजा गया। हम लगभग तीन घंटे तक वहां रहे। उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो सब के लिए जिम्मेदार हैं। डीएम ने मुझे आश्वासन दिया है कि सड़क को मानकों के हिसाब से बनाया जाएगा।’