govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपापेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा में जिला संगठन ब्लू ब्रिगेड यूनिसेफ कार्यशाला का आयोजन

कोरबा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा में जिला संगठन ब्लू ब्रिगेड यूनिसेफ कार्यशाला

कोरबा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा में जिला संगठन ब्लू ब्रिगेड यूनिसेफ कार्यशाला —– क्षेत्रीय निर्देशक एन एस कबीर ,राज्य पदेन अधिकारी रा से यो डॉ समरेंद्र सिंह,अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर डा मनोज सिन्हा प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला एवं प्रभारी प्राचार्य चंद्राणी सोम के निर्देश पर जिला संगठन डा वाय के तिवारी ब्लू ब्रिगेड यूनिसेफ बच्चों के लिए स्वयं सेवक की उद्देश्य से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा कार्यशाला में कार्यशाला में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।ब्लू ब्रिगेड में स्वयं सेवकों को गांव गांव में गली मोहल्लों के छोटे छोटे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित, नैतिक जिम्मेदारी की समझ, बच्चों में सामाजिक सहभागिता विकसित, बाल हिंसा के प्रति जागरूक अभियान,बाल अधिकार का संरक्षण,शोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।सामुदायिक कोविड टीकाकरण माहौल तैयार करना, टीका लगवाने के गाँव में स्वयं सेवकों की सहभागिता।अभिमुखीकरण कार्यक्रम में मानव जीवन के महत्व मानव सेवा कार्य करने की सामाजिक सहभागिता जरूरी है।कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने जिला संगठन डॉ वाय के तिवारी जी का आभार प्रकट कर एन एस एस क्लेप से सम्मान किया । ब्याख्याता वी वी शर्मा, सुरेन्द्र कुमार नेटी ,भृत्य देवानंद वर्मा ने सहभागिता निभाई। ब्लू ब्रिगेड कार्यशाला में स्वयं सेवकों एवं छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों में अरुण कुमार, समीर, ऋषभ जाटवर, राहुल, संदीप कुमार, संजय, जसपाल ब्लू ब्रिगेड का कोट , आई कार्ड, बैनर, पाम्पलेट ग्रुप में कार्य, गतिविधि करने के लिए जिला संगठन ने वितरित किया।