govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला स्तरीय शिविर आम जन के समस्याओ के त्वरित निराकरण का अच्छा माध्यम—विधायक डॉ केके ध्रुव

जिला स्तरीय शिविर आम जन के समस्याओ के त्वरित निराकरण का अच्छा माध्यम—विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन मरवाही विधानसभा के गौरेला विकासखण्ड के सबसे दूरस्थ अंचल व जिले के अंतिम छोर आमगांव में किया गया। इस जन समस्या निवारण शिविर में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व जीपीएम के कलेक्टर नम्रता गांधी प्रमुख रूप से उपस्थित रही।आज के इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों जैसे राजस्व,शिक्षा विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी,स्वास्थ्य,कृषि उपज, महिला एवम बाल विकास जैसे विभागों के लिए अनेक आवेदन आए और उनमे से बहुत से आवेदनों का मौके में ही निराकरण किया गया।इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि लोगो की छोटी मोटी समस्याओ के निराकरण के लिए ये जनसमस्या निवारण शिविर एक अच्छा माध्यम है और लोगो की समस्याओं का सामूहिक रूप से निराकरण भी हो जाता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ लेने की भी अपील की। डॉ ध्रुव ने इस जनसमस्या निवारण सिविर के माध्यम से कहा कि क्षेत्र की जो भी मांगे अथवा समस्याएं हैं उन्हें सब मिलकर निराकरण करेंगे। इस जनसमस्या निवारण सिविर में लगे विभिन्न प्रकार के स्टालों का विधायक डॉ केके ध्रुव निरीक्षण भी किया और इन विभागों में सिविर के माध्यम से आए आवेदनो के सबंध में आवश्यक जानकारी भी ली और उनके तत्काल निराकरण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने वृद्धों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से छड़ी में दी।आज के इस जनसमस्या निवारण सिविर में विधायक डॉ केके ध्रुव,जिला कलेक्टर नम्रता गांधी,जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, एसडीएम अपूर्व टोप्पो,सीएमएचओ देवेंद्र पैकरा,गौरेला जनपद के सीईओ यशपाल सिंह, सहित राजस्व स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास,शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आमगांव,टीकर खुर्द ,बगरा बस्ती व लमना,पुटा के सरपंच ,जनपद सदस्य व पंच सहित आसपास के ग्रामीण जन हजारो की संख्या में उपस्थित रहे।