govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

रायपुर : धरसीवां, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर जैतखाम में पूजा पाठ कर खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

रायपुर : धरसीवां, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर जैतखाम में पूजा पाठ कर खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

रायपुर/मनोज शुक्ला : धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा आज 18 दिसम्बर बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर में ग्राम पंचायत जोरा, टेकारी, मांढर, कोदवा, घिवरा, सिर्री, राजीव नगर, सिलयारी, में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुई।

विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा मानव जाति के उत्थान में संत बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन अनुकरणीय है हम सभी को उनके बताए ’मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है और सत्य के रास्ते में चलकर मानवता के हित में काम करना चाहिए और बाबा गुरू गुरुघासीदास जी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही समता रूपी समाज के निर्माण और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप समस्त ग्राम पंचायत के समाज के वरिष्ठ जन सहित समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।