govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गुरुघासीदास के आदर्शो व सिद्धान्तों को अपने जीवन में अपनाएं… विधायक डॉ केके ध्रुव

गुरुघासीदास के आदर्शो व सिद्धान्तों को अपने जीवन में अपनाएं… विधायक डॉ केके ध्रुव

परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा का संदेश “मनखे -मनखे एक समान” संपूर्ण समाज में व्याप्त है जिससे आज सामाजिक समरसता आपसी भाईचारा के डोर से समाज एक सूत्र में बंधा हुआ है और उन्नति पथ पर अग्रसर है। हम गुरु घासीदास के आदर्शो में चलकर ही एक श्रेष्ठ समाज की रचना कर सकते हैं। ये बाते मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने गौरेला के ज्योतिपुर में उत्कर्ष सतनामी समाज द्वारा गुरुघासीदास के जन्म अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कही।

गौरेला के ज्योतिपुर में गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अथिति के रूप में समलित हुए।उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी छत्तीसगढ़ राज्य के परम संतो में से एक थे। वे समाज में व्याप्त पशुबलि तथा अन्य कुप्रथाओं का वो बचपन से ही विरोध करते रहे। डॉ ध्रुव ने कहा कि गुरुघासीदास बाबा का समाज को नई दिशा प्रदान करने में अतुलनीय योगदान था। सत्य से साक्षात्कार करना ही गुरु घासीदास बाबाजी के जीवन का परम लक्ष्य था।उन्होंने कहा कि ‘सतनाम पंथ’ का संस्थापक भी गुरु घासीदास बाबा जी को ही माना जाता है।

डॉ केके ध्रुव ने कहा कि गुरुघासीदास बाबा ने समाज को एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबाजी ने समाज में व्याप्त जातिगत विषमताओं को नकारते हुए कई वर्णों में बांटने वाली जाति व्यवस्था का विरोध किया। उनका मानना था कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक रूप से समान महत्त्व रखता है। विधायक ध्रुव ने कहा कि गुरू घासीदास बाबा जी ने मूर्तियों की पूजा को वर्जित किया। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा जी पशुओं से भी प्रेम करने की सीख देते थे।

डॉ केके ध्रुव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास जी की जयंती 18 दिसंबर से माह भर व्यापक उत्सव के रूप में समूचे राज्य में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।इसी तरह उनकी इच्छा है कि हमारे जिले जीपीएम में भी इसे उत्सह की तरह मनाए और यहां भी मड़ई-मेले का आयोजन हो। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास का जीवन-दर्शन युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी स्मृति में सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में ‘गुरु घासीदास जी सम्मान’ स्थापित किया है और हमारी सरकार उन्ही के बताए सिंद्धातों में चल रही है। कार्यक्रम को विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना पोर्ते व कांग्रेस नेता शंकर कवर सहित समाज के प्रमुख लोगो ने भी संबोधित किया।