govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : काशी से मरवाही लाईं गई भगवान श्रीराम की प्रतिमा .. विधायक डॉ केके ध्रुव ने भक्तो सहित की अगुवानी ,2 किमी पैदल भी चले—

काशी से मरवाही लाईं गई भगवान श्रीराम की प्रतिमा .. विधायक डॉ केके ध्रुव ने भक्तो सहित की अगुवानी ,2 किमी पैदल भी चले—-

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में माँ सरेश्वरी देवी प्रांगण में बने मंदिर में भगवान राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है।इसके लिए माँ सर्वेशरी देवी मंदिर समिति व नागरिको ने उत्तरप्रदेश के काशी से खास मूर्तिया मंगवाई है। आज भगवान राम सहित अन्य मूर्तियो के मरवाही पहुचने पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मंदिर समिति के सदस्यों सहित नगर के आम नागरिक व युवाओ के साथ 2 किमी पूर्व चलचली में जाकर उसकी अगुवानी की और वहां उपस्थित भक्तों व आमजनों,महिलाओं व युवाओ के साथ बेंड बाजा व डीजे के साथ मरवाही नगर पैदल भ्रमण करते हुए लगभग 3 किमी शोभायात्रा में चलकर माँ सरेश्वरी देवी के मंदिर प्रांगण तक आये जहां श्रीराम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की प्रतिमा को मन्दिर प्राँगण में ही अस्थायी रूप से से रखा गया।ज्ञात हो कि मरवाही के माँ सर्वेशरी देवी मन्दिर के प्रांगण में ही आने वाली 19 जनवरी को भगवान राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की प्रतिमा का भव्यरूप से प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसके लिए काशी से मूर्तियां मंगाई गई हैं। इस शोभायात्रा में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा मरवाही के सरपंच योगेंद्र सिंह नहरेल, उपसरपंच आलोक ताम्रकर, वरिष्ठ हरिशरण नहरेल,गप्पू तिवारी,राजेश सुमन धीरज तिवारी,फूलचंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन,युवा व महिलाएं शामिल रही।